नमस्कार साथियों ,मेरा परिचय निरंतर सीखने वाले छात्र रूप में ही उचित है ,मैंने DAVV(इंदौर) से स्नातक एवं एमपीपीएससी में लगातार तीन बार मैंस दिये हैं और वर्तमान में यूपीएससी तैयारी में लगा हुआ हूँ।
इस वेबसाइट को बनाने का मुख्य उद्देश्य एमपीपीएससी की तैयारी करते समय आने वाले कन्टेन्ट की समस्याओं का निःशुल्क समाधान देना और MCQ,PYQ प्रदान करना है, जिससे सभी छात्रों को पाठयक्रम की तैयारी में सहायता हो सके ।
यह वेबसाइट आयोग की वर्तमान प्रारम्भिक (PRE), मुख्य परीक्षा (MAINS) को ध्यान में रख अनुभवी टीम द्वारा संचालित की जा रही है जो आपको Mppsc Material उपलब्ध कराते रहेंगे और वर्तमान परीक्षा उपयोगी मुद्दों से आपको निरंतर अवगत कराते रहेंगे।
आप हमारी वेबसाइट से निरंतर जुड़े रहिए जहां आपको free mppsc notes उपलब्धता से लेकर नवीन article की जरूरतों को पूरा किया जाएगा | साथ ही आप हमसे Contact Us में जाकर Facebook, Instagram, Twitter पर जुड़ सकते हैं।
आपका हितैषी - आरूमन
Email- aaruman87@gmail.com
पोस्ट को ध्यान से पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद् | आप यहाँ अपनी टिप्पणी (Comment) दे सकते है |